UP: होली पर 300 अतिरिक्त बसें देंगी राहत, जानें- कहां से किस जिले के लिए मिलेगी सुविधा
UP: होली पर 300 अतिरिक्त बसें देंगी राहत, जानें- कहां से किस जिले के लिए मिलेगी सुविधा
होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए 300 अतिरिक्त बसें 75 जिलों के लिए चलेंगी। इनमें से 250 साधारण और 50 एसी बसें हैं।

होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन लखनऊ के चारों बस अड्डों से 250 साधारण और 50 एसी बसों का संचालन करेगा, जो यात्रियों को प्रदेश के 75 जिलों तक पहुंचाएंगी।

 

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल से बनारस, प्रयागराज सहित दिल्ली रूट व पश्चिमी जिलों के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए दिल्ली की बसें और बहराइच, बलरामपुर, गोंडा की बसें चलेंगी। चारबाग बस अड्डे से रायबरेली, फतेहपुर, मोरावां, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गोरखपुर रूट की बसें उपलब्ध होंगी। वहीं अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के लिए बसें मिलेंगी।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!