World Pass plans: एयरटेल का 181 देशों में फ्री डाटा और कॉलिंग वाला प्लान, शुरुआती कीमत 649 रुपये
World Pass plans: एयरटेल का 181 देशों में फ्री डाटा और कॉलिंग वाला प्लान, शुरुआती कीमत 649 रुपये
एयरटेल ने विदेश यात्रा करने वालों को ध्यान में रखकर यह प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को दुनिया के किसी भी देश में 24X7 कॉल सेंटर का सपोर्ट भी मिलेगा।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वर्ल्ड पास रिचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है। प्लान की शुरुआती कीमत 649 रुपये है। प्लान में एटरटेल यूजर्स को 181 देशों में फ्री इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अभी तक टेलीकॉम कंपनियों के पास अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान और पैक थे।

दरअसल, कोरोना महामारी के बाद काम और अवकाश दोनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं में भारी उछाल आया है। भारत में इस साल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में तीन गुना की वृद्धि देखी गई है। कहा जा रहा है कि यह आंकड़े अगले एक साल में दोगुना हो जाएंगे। ऐसे में एयरटेल ने विदेश यात्रा करने वालों को ध्यान में रखकर यह प्लान पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को दुनिया के किसी भी देश में 24X7 कॉल सेंटर का सपोर्ट भी मिलेगा। 

 

एयरटेल के वर्ल्ड पास पोस्ट-पेड प्लान 

एयरटेल के नए वर्ल्ड पास रिचार्ज की शुरुआती कीमत 649 रुपये है। 649 रुपये वाले प्लान के साथ केवल एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान के साथ लोकल और इंडिया में कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 500 एमबी हाई स्पीड डाटा की सुविधा मिलती है। 

2,999 रुपये वाला प्लान- एयरटेल के इस प्लान में 10 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 5 जीबी डाटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट की सुविधा है। 

3,999 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में प्रतिदिन 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 12 जीबी डाटा मिलता है। 

5,999 रुपये वाला प्लान- इस प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 900 मिनट (15 घंटे) की वॉइस कॉलिंग और 2 जीबी डाटा मिलता है। 

14,999 रुपये वाला प्लान- इस प्लान के साथ पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 3000 मिनट वॉइस कॉलिंग और 15 जीबी डाटा मिलता है। 

 

एयरटेल के वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान 

एयरटेल ने वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान के रूप में चार प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान में सबसे सस्ता प्लान 649 रुपये का है। इस प्लान में एक दिन की वैलिडिटी के साथ 500 एमबी डाटा मिलता है। 899 रुपये वाले प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी और 5 जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल के 2,998 रुपये वाले वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 मिनट की कॉलिंग और 5 जीबी डाटा मिलता है। वहीं 2,997 रुपये वाले प्लान में एक साल की वैलिडिटी और 100 मिनट वॉइस कॉलिंग मिलते हैं। इस प्लान में 2 जीबी डाटा दिया जाता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!