
views
Blaupunkt ने भारतीय बाजार में अपने नए साउंडबार Blaupunkt SBW250 को लॉन्च कर दिया है। यह एक वायरलेस ब्लूटूथ साउंडबार है। Blaupunkt SBW250 को लेकर कंपनी का दावा है कि इस साउंडबार के 3D ऑडियो मिलता है। साथ ही इसमें थम्पिंग बेस और क्रिस्प ऑडियो का सपोर्ट है। साउंडबार के साथ 200 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है। Blaupunkt SBW250 के साथ मल्टीपल साउंड मोड का सपोर्ट भी दिया गया है।
Blaupunkt SBW250 की कीमत
Blaupunkt के नए साउंडबार को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Blaupunkt SBW250 साउंडबार की कीमत 7,999 रुपये है। साउंडबार को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Blaupunkt SBW250 की स्पेसिफिकेशन
Blaupunkt SBW250 के साथ सॉन्ग, सिनेमा, डायलॉग और 3डी जैसे चार साउंड मोड का सपोर्ट है। इसके साथ 200 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ थम्पिंग बेस और क्रिस्प ऑडियो मिलेगा। साउंडबार में 8 इंच का वूफर दिया गया है, जो बेहद ही कम वाइब्रेशन करता है और शानदार साउंड और BASS प्रोड्यूस करता है।
साउंडबार के साथ इंस्टेंट इंफॉर्मेशन के लिए डिजिटल डिस्प्ले का सपोर्ट है। इसके साथ तीन साउंड मोड मिलते हैं, जिसमें एचडीएमआई एआरसी/ऑप्टिकल/ऑक्स/लाइन-इन और ब्लूटूथ शामिल हैं। Blaupunkt SBW250 में अलग से कैरोअके और गिटार पोर्ट दिया गया है। Blaupunkt SBW250 साउंडबार के साथ कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन का सपोर्ट मिलता है। साउंडबार के साथ रिमोट का सपोर्ट भी दिया गया है। साउंडबार को स्मार्ट टीवी के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
Comments
0 comment