घरेलू कंपनी Mustard ने पेश किया 80 वॉट का पार्टी स्पीकर
घरेलू कंपनी Mustard ने पेश किया 80 वॉट का पार्टी स्पीकर
Mustard Mellow Pro का 80 वॉट का आउटपुट है और इसमें 6.5 इंच के दो वूफर्स के साथ 1 इंच का एक ट्वीटर है। पार्टी में चार चांद लगाने के लिए इस स्पीकर में लाइट भी दी गई हैं। इस स्पीकर को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

देश की राजधानी नई दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स लाइफस्टाइल गैजेट्स ब्रांड मस्टर्ड (Mustard) ने अपने पावरफुल एवं पोर्टेबल वायरलेस पार्टी स्पीकर Mustard Mellow Pro को लॉन्च किया है। Mustard Mellow Pro एक 80 वॉट का पार्टी स्पीकर है जो लाईटशो के साथ किसी भी जगह को डांस फ्लोर में बदल सकता है।

लंबी पार्टी के लिए इसमें 5200mAh की बिल्ट-इन रीचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 8 घंटे के बैकअप का दावा किया है। स्पीकर का कुल वजन 3.5 किलोग्राम है और इसमें टेलीस्कोपिक हैंडल दिया गया है। Mustard Mellow Pro को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है तो आप पूलसाइट पर भी पार्टी कर सकते है।

 

Mustard Mellow Pro का 80 वॉट का आउटपुट है और इसमें 6.5 इंच के दो वूफर्स के साथ 1 इंच का एक ट्वीटर है। पार्टी में चार चांद लगाने के लिए इस स्पीकर में लाइट भी दी गई हैं। इस स्पीकर को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए Mustard Mellow Pro में इसमें ब्लूटुथ, ऑक्स इनपुट सहित कनेक्टिविटी के कई विकल्प हैं। इसमें पेन ड्राइव का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्पीकर के साथ आप दूसरे Mustard Mellow Pro को भी कनेक्ट करके एक साथ प्ले कर सकते हैं। Mustard Mellow Pro की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसकी बिक्री 7,999 रुपये की कीमत पर अमेजन, कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट के अलावा रिटेल स्टोर से हो रही है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!