
views
स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने M-सीरीज के तहत अपने एक और नए फोन Samsung Galaxy M32 Prime Edition को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Samsung Galaxy M32 के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Galaxy M32 Prime Edition में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन में 20MP सेल्फी कैमरा और 64MP मेन कैमरा सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy M32 Prime Edition की कीमत
सैमसंग के इस फोन को प्राइम ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। Samsung Galaxy M32 Prime Edition दो स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। \
Samsung Galaxy M32 Prime Edition के फीचर्स
Samsung Galaxy M32 Prime Edition में एंड्रॉयड 11 आधारित OneUI 4.1 दिया गया है। फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो इनफिनिटी-U नॉच के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy M32 Prime Edition का कैमरा
Samsung Galaxy M32 के नए एडिशन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है।2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर और डेफ्थ सेंसर मिलते हैं। वहीं फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M32 Prime Edition की बैटरी
फोन के साथ 6,000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक का सपोर्ट है।
Comments
0 comment