धनतेरस से पहले सोना सस्ता, 50 हजार से नीचे फिसला, चांदी भी कमजोर
धनतेरस से पहले सोना सस्ता, 50 हजार से नीचे फिसला, चांदी भी कमजोर
एमसीएक्स एनएसई पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.33 फीसदी या 163 रुपये की गिरावट के साथ 49,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर करता दिखा। हालांकि सिल्वर फ्यूचर्स 0.50 फीसदी या 283 रुपये की गिरावट के साथ 56,370 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव काराेबार कर रही थी।

धनतेरस व दीपावली पर सोना और चांदी की खरीदारी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। वैश्विक संकेतों को देखते हुए सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट जारी रही और यह लगातार दूसरे हफ्ते में लाल निशान पर कारोबार करता दिखा। भारत में त्योहारी सीजन के बावजूद सोने के भाव 50,000 रुपये के नीचे आ गए। 

श्रम बाजार के मजबूत आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार कई वर्षों के उच्चतम स्तर पर रही। इससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

 

एमसीएक्स एनएसई पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.33 फीसदी या 163 रुपये की गिरावट के साथ 49,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर करता दिखा। हालांकि सिल्वर फ्यूचर्स 0.50 फीसदी या 283 रुपये की गिरावट के साथ 56,370 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव काराेबार कर रही थी। वहीं दूसरी ओर, आईबीजेए की ओर से जारी दरों के अनुसार धनतेरस से  पहले 24 कैरेट सोने का भाव 373 रुपये सस्ता होकर 49,855 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी 467 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 55800 आ गई।  

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!