Google Pixel 7: गूगल के फ्लैगशिप फोन की पहली सेल आज, 8,500 रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
Google Pixel 7: गूगल के फ्लैगशिप फोन की पहली सेल आज, 8,500 रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 7 की भारत में आज पहली सेल शुरू हो गई है। Pixel 7 और Pixel 7 Pro को खरीदा जा सकता है। Pixel 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये और Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है।

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 7 की भारत में आज पहली सेल शुरू हो गई है। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro को खरीदा जा सकता है। Pixel 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये और Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि गूगल ने 6 अक्तूबर को अपने इस साल के सबसे इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च किया है। 

 

ये मिल रहा ऑफर

Google Pixel 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये और Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है। Google Pixel 7 को स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास कलर और Pixel 7 Pro को हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। कंपनी स्पेशल ऑफर्स के तौर पर Pixel 7 पर 6,000 रुपये और Pixel 7 Pro पर 8,500 रुपये का कैशबैक दे रही है। 

 

Pixel 7 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Pixel 7 में 6.32 इंच की फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलती है, जो (2,400 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और एचडीआर का सपोर्ट मिलता है। Google Pixel 7 में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है, इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Google Pixel 7 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलता है। फोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

 

Pixel 7 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो (3,120 x 1,440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। Pixel 7 Pro में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है

Google Pixel 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। प्राइमरी कैमरे के साथ 2X जूम मिलता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलता है और तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!