Honor की भारत में वापसी जल्द, 12 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह टैबलेट
Honor की भारत में वापसी जल्द, 12 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह टैबलेट
Honor Pad 8 के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा है। Honor Pad 8 में डुअल बैंड वाई-फाई और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 के साथ OTG का सपोर्ट है।

Honor भारत में एक लंबे विराम के बाद वापसी को तैयार है। Honor Pad 8 की लॉन्चिंग जल्द ही भारत में होने वाली है। Honor Pad 8 की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। Honor Pad 8 को भारत में भी उन्हीं फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा जिनके साथ Honor Pad 8 को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। Honor Pad 8 में 12 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूसशन 2K है। इसके अलावा Honor Pad 8 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।

फोनएरिना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Honor Pad 8 को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा, हालांकि कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। Honor Pad 8 को पिछले महीने ही 1,399 मलेशिया रिंगिट यानी करीब 24,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। Honor Pad 8 एक ही वेरियंट 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।

 

Honor Pad 8 की स्पेसिफिकेशन

Honor Pad 8 में MagicUI 6.1 है। इसके अलावा इसमें 12 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1200x2000 पिक्सल है। डिस्प्ले का बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 87 फीसदी है और लो लाइट के लिए इसे TUV Rheinland का सर्टिफिकेट मिला है। Honor Pad 8 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। ऑनर के इस टैब में 128 जीबी की स्टोरेज है और रैम के बारे में जानकारी नहीं है।

Honor Pad 8 के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा है। Honor Pad 8 में डुअल बैंड वाई-फाई और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 के साथ OTG का सपोर्ट है।

Honor Pad 8 में 8 स्पीकर हैं जिनके साथ Honor Histen और DTS:X Ultra का सपोर्ट है। इसकी डिजाइन यूनिबॉडी है। इस टैब में 7250mAh की बैटरी है जिसके साथ 22.5W की चार्जिंग का सपोर्ट है। टैब का कुल वजन 520 ग्राम है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!