24 मार्च से शुरू होगा भारत का पहला इंटरएक्टिव एआई आर्ट फेस्टिवल
24 मार्च से शुरू होगा भारत का पहला इंटरएक्टिव एआई आर्ट फेस्टिवल
बेंगलुरु में 24-26 मार्च के बीच AI+Arts फेस्टिव का आयोजन होने जा रहा है और यह आयोजन मेटावर्स में ही होगा।

मेटावर्स में अब इवेंट का आयोजन आम बात हो गई है। भारत में मेटावर्स में शादी भी हो चुकी है। अब बेंगलुरु में 24-26 मार्च के बीच AI+Arts फेस्टिव का आयोजन होने जा रहा है और यह आयोजन मेटावर्स में ही होगा। इवेंट का आयोजन जागा का बेफैंटास्टिक (बेंगलुरु) और फ्यूचरएवरीथिंग (मैनचेस्टर, यूके) के सहयोग से हो रहा है। 

 

यह इवेंट भारत/यूके टुगेदर, सीजन ऑफ कल्चर का एक हिस्सा है- जो दोनों देशों के कलाकारों को जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण स्थिरता, समानता और लिंग जैसी साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक साथ लाता है। भारत/यूके एक साथ, संस्कृति का मौसम उभरते हुए भारत और यूके के कलाकारों के लिए अवसर पैदा करता है।

FutureFantastic एक आर्टवर्क फेस्टिवल है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कलाकृतियों, प्रदर्शनों, गेमिंग और इंस्टॉलेशन का प्रदर्शन होगा। इस आयोजन में भारत के अलावा ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!