iPhone 14: अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस दिन लॉन्च हो रहा है आईफोन 14
iPhone 14: अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, इस दिन लॉन्च हो रहा है आईफोन 14
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। एपल इस फोन सीरीज के तहत iphone 14, iphone 14 Pro, iphone 14 Max और iphone 14 Pro Max को लॉन्च कर सकता है।

एपल के नए फोन iPhone 14 को लेकर कई तरह की लीक्स निकल कर आ रही हैं। अब तक आईफोन 14 की स्पेसिफिकेशन से लेकर इसकी कीमत तक की जानकारी का खुलासा हो चुका है। अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। एपल इस सीरीज के तहत iphone 14, iphone 14 Pro, iphone 14 Max और iphone 14 Pro Max को लॉन्च कर सकता है। 

 

इस तारीख को हो सकता है लॉन्च

जाने माने टिप्सटर मैक्स वाइनबैच (Max Winebach) ने iphone 14 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 सीरीज को 6 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। एपल इसी दिन iphone 14 के साथ एपल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8) को भी लॉन्च कर सकता है। लीक्स के अनुसार भारत में iphone 14 सीरीज की शिपिंग लॉन्चिंग के 10 दिन बाद यानी 16 सितंबर से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एपल अपने नए आई पैड 10th Gen iPad को भी जल्द पेश कर सकता है। कंपनी इसे 10 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। 

 

पहले हुआ था देरी से लॉन्चिंग का दावा 

आपको बता दें कि टिप्सटर मैक्स वाइनबैच ने ट्विटर के जरिए iphone 14 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि एपल ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि इससे पहले खबर आ रही थी कि नई सीरीज के फोन iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max देरी से लॉन्च किया जाएगा। यह अंदाजा शिपमेंट को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा था।

 

iPhone 14 की कीमत

कोरिया के टिप्सटर Landsk के अनुसार iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 63,395 रुपये होने वाली है। वहीं iPhone 14 Pro की कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 87,191 रुपये और टॉप मॉडल iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी करीब 95,131 रुपये हो सकती है।

 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!