iPhone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: दोनों आईफोन में क्या है अंतर
iPhone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: दोनों आईफोन में क्या है अंतर
Apple ने अपने ‘Far Out' इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार आईफोन मिनी को पेश नहीं किया है, वहीं iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को हाई-एंड फोन के दौर पर पेश किया गया है।

Apple ने अपने ‘Far Out' इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत चार नए आईफोन iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने इस बार आईफोन मिनी को पेश नहीं किया है, वहीं iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को हाई-एंड फोन के दौर पर पेश किया गया है। दोनों ही फोन को डायनेमिक आईलैंड (Dynamic Island) यानी पिल शेप होल पंच कटआउट के साथ लाया गया है। यह 2017 के बाद आईफोन की नॉच में पहला बदलाव है। दोनों ही फोन में काफी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं, फिर भी फोन में कई तरह के अंतर भी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के फीचर्स और उनके अंतर के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

 

iPhone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: डिस्प्ले 

आईफोन के 14 प्रो मॉडल में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो (2556x1179 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 460 ppi के साथ आती है। जबकि आईफोन 14 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जो (2796x1290 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 460 ppi के साथ आती है। दोनों ही फोन की नॉच में बदलाव किया गया है। इन फोन में अब पिल शेप (टैबलेट) होल पंच कटआउट डिजाइन मिलता है, जिसे एपल ने डायनेमिक आईलैंड नाम दिया है। इस नॉच में सबसे कमाल की बात यह है कि यह नोटिफिकेशन के हिसाब से बड़ा या छोटा भी हो सकता है। इसी नॉच में फ्रंट कैमरा भी है। दोनों ही फोन की डिस्प्ले में 120Hz की प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी वाली एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दी गई है। दोनों ही फोन की डिस्प्ले के साथ HDR का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ ट्रू-टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच, 20,00,000:1 कॉन्ट्रा रेशियो, फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट oleophobic कोटिंग, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। 

 

iPhone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: डिजाइन और वजन

iPhone 14 Pro को कॉम्पेक्स डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि iPhone 14 Pro Max बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा वजन के साथ आता है। हालांकि, दोनों फोन की मोटाई एक जैसी 7.85 mm की ही है। दोनों फोन को सर्जिकल ग्रेड मेटल से बनाया गया है। वजन की बात करें तो iPhone 14 Pro 206 ग्राम का है, वहीं iPhone 14 Pro Max थोड़ा भारी है, इसका वजन 240 ग्राम है। दोनों फोन में शेरेमिक शील्ड फ्रंट, टेक्स्चर मेट ग्लास ब्लैक और स्टेनलेस स्टील डिजाइन मिलता है। 

 

Phone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: प्रोसेसर और स्टोरेज 

आई फोन के इन दोनों ही मॉडल को नए चिपसेट A16 बायोनिक से लैस किया गया है, जो 6 कोर सीपीयू (2 परफॉर्मेंस और 4 एफिशिएंसी कोर) के साथ आता है। प्रोसेसर के साथ 5 कोर ग्राफिक्स का सपोर्ट भी दिया गया है। Phone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलती है। 

 

Phone 14 Pro VS iPhone 14 Pro Max: कीमत 

एपल के इन दोनों आईफोन की कीमत में भी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है। iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है जबकि iPhone 14 Pro Max को 1,39,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यदि इन आईफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो इनमें स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर मिलते हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!