Rishikesh-Karnprayag: नरकोटा-जवाड़ी बाईपास मुख्य सुरंग हुई आर-पार
Rishikesh-Karnprayag: नरकोटा-जवाड़ी बाईपास मुख्य सुरंग हुई आर-पार
इस उपलब्धि पर कार्यदायी कंपनी और आरवीएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों व मजदूरों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी।

उत्तराखंड में 125 किमी लंबी ब्रॉड गेज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना एक कदम और आगे बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग में नरकोटा-जवाड़ी बाईपास पर 3.2 किमी लंबी मुख्य सुरंग को आर-पार कर दिया गया है। इस उपलब्धि पर कार्यदायी कंपनी और आरवीएनएल के अधिकारी-कर्मचारियों व मजदूरों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी। अब, जवाड़ी बाईपास से सुमेरपुर तक 6.2 किमी लंबी मुख्य सुरंग का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने इस सुरंग को अगले एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में खांकरा से नरकोटा, नरकोटा से जवाड़ी और जवाड़ी से सुमेरपुर तक सुरंग का निमार्ण किया जा रहा है। मंगलवार को कार्यदायी मेगा कंपनी ने परियोजना के पैकेज-7 में शामिल नरकोटा से जवाड़ी बाईपास तक 3.2 किमी लंबी मुख्य सुरंग संख्या 13 का ब्रेक थ्रू (आर-पार) करने में सफलता प्राप्त की।

परियोजना से जुड़े कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस पर खुशी जताई। मेगा कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि इस सुरंग के निर्माण में 500 से अधिक कर्मचारी लगे हुए थे। बताया कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय, रेल विकास निगम और विशेषज्ञों के दिशा-निर्देशों के हिसाब से परियोजना की सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!