
views
एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाले नोकिया ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन Nokia C31 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले और तीन दिन की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है। नोकिया सी31 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। फोन में एंड्रॉइड 12 के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।
Nokia C31 की कीमत
नोकिया सी 31 को चारकोल, मिंट और सियान कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। फोन को नोकिया इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन को खरीदारी के लिए उपलब्ध कराने की जानकारी नहीं दी है।
Nokia C31 की स्पेसिफिकेशन
नोकिया सी 31 में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। डिस्प्ले के साथ 2.5 कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ऑक्टाकोर यूनिसोक प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।
Nokia C31 का कैमरा और बैटरी लाइफ
फोन के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज करने पर तीन दिन तक चलाया जा सकता है।
Comments
0 comment