स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता फोन हो सकता है OnePlus 11
स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता फोन हो सकता है OnePlus 11
इस कीमत में बेस वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया जाएगा जिसकी कीमत 66,999 रुपये के करीब हो सकती है।

फरवरी के पहले सप्ताह में OnePlus 11 की भारत में लॉन्चिंग होने वाली है। OnePlus 11 के साथ कंपनी अपना एक नया ईयरबड्स भी पेश करने वाली है जो कि गूगल के स्पैशियल ऑडियो के साथ आने वाला पहला ईयरबड्स होगा। OnePlus 11 की कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है। लीक कीमत के लिहाज से कहा जा सकता है कि OnePlus 11, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर वाला भारत का सबसे सस्ता फोन होगा।

OnePlus 11 का मुकाबला iQOO 11 5G से होगा जिसे हाल ही में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। OnePlus 11 की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इस कीमत में बेस वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया जाएगा जिसकी कीमत 66,999 रुपये के करीब हो सकती है। OnePlus 11 को इसी महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया है।

 

OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 के साथ स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। पहली बार वनप्लस के किसी फोन में इस तरह का कैमरा सेटअप है, हालांकि इसकी डिजाइन काफी हद तक Vivo X80 Pro से मिलती है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

 

OnePlus 11 5G का कैमरा

OnePlus 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लें और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा।

 

OnePlus 11 5G की बैटरी

OnePlus 11 5G के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W वायर चार्जिंग का सपोर्ट है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!