Oppo A78 5G: इस दिन लॉन्च होगा यह खूबसूरत डिजाइन वाला फोन
Oppo A78 5G: इस दिन लॉन्च होगा यह खूबसूरत डिजाइन वाला फोन
Oppo A78 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने अपनी ए सीरीज के नए फोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस फोन को 16 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। ओप्पो के नए फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ एलसीडी स्क्रीन मिलने वाली है। फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।

 

Oppo A78 5G की संभावित कीमत

गुरुवार को ओप्पो ने ट्वीट कर कहा कि ओप्पो ए78 5जी को भारत में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक भारत में इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

 

Oppo A78 5G के फीचर्स

Oppo A78 5G के मलेशिया वाले वेरियंट के अनुसार, फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.56 इंच एचडी प्लस (720x1,1612 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी। ओप्पो ए78 5जी में माली-G57 MC2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा ओप्पो के इस फोन को 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। 

 

Oppo A78 5G का कैमरा और बैटरी

ओप्पो A78 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ये दोनों कैमरा सेटअप 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होंगे। फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 16 घंटे तक लगातार वीडियो प्ले किया जा सकता है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!