Realme 10 Pro: Coca-Cola एडिशन वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स हैं शानदार
Realme 10 Pro: Coca-Cola एडिशन वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स हैं शानदार
रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।

रियलमी ने अपने नए कोका-कोला स्पेशल एडिशन फोन Realme 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 20Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में  स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और रियर में क्रॉप्ड कोका-कोला लोगो के साथ मैट इमिटेशन मेटल डिजाइन दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने Realme 10 Pro 5G को हाल ही में भारत में पेश किया है।

 

Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन की कीमत

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला को लिमिटेड एडिशन के दौर पर पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक पर कोका-कोला लोगो के साथ सिंगल ब्लैक कलर मिलता है। फोन को 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। 

 

Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन की स्पेसिफिकेशन

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, (1,080x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन एंड्रॉइड 13 पर आधारित कोका-कोला-थीम वाले डिजाइन के साथ आता है। फोन में 

 

Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन का कैमरा

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 80 के दशक का कोला फिल्टर मिलता है जो आपकी फोटो को 1980 के दशक में वापस ले जाता है। इसके अलावा, कैमरा शटर साउंड को बोतल खोलने वाले साउंड से बदला गया है। 

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!