ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल-सत्येंद्र पर लगाया आरोप, बोला- एलजी को पत्र लिखने के बाद मिलीं धमकियां
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल-सत्येंद्र पर लगाया आरोप, बोला- एलजी को पत्र लिखने के बाद मिलीं धमकियां
सुकेश के वकील ने बताया कि पत्र में सुकेश ने केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्होंने सुकेश को सीटों के बदले 500 करोड़ रुपये इकट्ठे करने के लिए 20-30 लोग लाने के लिए मजबूर क्यों किया।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखा एक पत्र प्रकाश में आया है। सुकेश ने अपने वकील को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी उसकी चिट्ठी सार्वजनिक होने के बाद से उसे सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक धमकियां दे रहे हैं।

सुकेश के वकील ने बताया कि पत्र में सुकेश ने केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्होंने सुकेश को सीटों के बदले 500 करोड़ रुपये इकट्ठे करने के लिए 20-30 लोग लाने के लिए मजबूर क्यों किया।

 

सुकेश के वकील ने पत्र की पुष्टि करते हुए बताया कि सुकेश ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को सुकेश द्वारा भेजा गया पत्र सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व महानिदेशक उसे धमकी दे रहे हैं।

aइस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ''MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है - वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।''

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!