
views
प्रदेश सरकार के बजट में पर्यटन को विस्तार देने का प्रावधान है। इससे धार्मिक पर्यटन का विस्तार होगा। साथ ही काशी सहित पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में पर्यटन सर्किट भी बनाया जाएगा। सरकार की तरफ से करीब तीन सौ करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है।
मारकंडेय महादेव मंदिर से लेकर गंगा किनारे टिकरी तक ग्रामीण पर्यटन का विकास होगा। मंदिरों के संरक्षण के अलावा पावन पथ, पंचक्रोशी परिक्रम मार्ग, अंतरगृही, अष्ट भैरव, छप्पन विनायक, नौ गौरी, नौ दुर्गा पथ के प्रमुख पड़ावों का विकास किया जाएगा। इससे धार्मिक पर्यटन को विस्तार मिलेगा।
अभी भी बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। पर्यटकों के मामले में धार्मिक नगरी ने गोवा को भी पीछे छोड़ दिया है। अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी से बोगिबील असम के बाद दो आध्यात्मिक शहरों काशी और प्रयागराज के बीच क्रूज का संचालन शुरू होगा। इसका प्रस्ताव भी तैयार है। नदी परिवहन से जुड़े विकास मालवीय ने बताया कि काशी से प्रयागराज और मारकंडेय महादेव मंदिर तक क्रूज सेवा का प्रस्ताव तैयार है। फिलहाल काशी में चार क्रूज के अलावा 15 नावें पर्यटकों को काशी के घाटों की सैर कराती हैं। गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी ने भी पर्यटन का आकार बढ़ाया है।
मारकंडेय महादेव मंदिर भी होगा भव्य
मारकंडेय महादेव मंदिर को श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरह विकसित करने की योजना को गति मिलेगी। इसके सुंदरीकरण का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा गया था। अब अलग से बजट मिलने की उम्मीद जगी है। इससे मारकंडेय महादेव धाम भव्य व दिव्य हो जाएगा।
रत्नेश्वर महादेव मंदिर का होगा संरक्षण
पर्यटन विभाग रत्नेश्वर महादेव मंदिर का संरक्षण भी करेगा। प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट निदेशालय भेजी जा चुकी है। यह मंदिर हर वर्ष बाढ़ में डूब जाता है। इससे मंदिर को नुकसान पहुंच रहा है। बीएचयू में प्राचीन इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विनोद जायसवाल ने कहा कि प्रकृति की मार से एतिहासिक मंदिर के बाहरी व अंदर के हिस्से को नुकसान हो रहा है। मणिकर्णिका और सिंधिया घाट के बीच में स्थित यह मंदिर एतिहासिक है।
Comments
0 comment