भाजपा कल पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से कांग्रेसी संविधान बचाओ के दावे की पोल खोलने जा रही है
भाजपा कल पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से कांग्रेसी संविधान बचाओ के दावे की पोल खोलने जा रही है
भाजपा

भाजपा कल पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से कांग्रेसी संविधान बचाओ के दावे की पोल खोलने जा रही है

 भाजपा कल पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से कांग्रेसी संविधान बचाओ के दावे की पोल खोलने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में होने वाली इस श्रृंखला में पार्टी वक्ता संविधान उल्लंघन और लोकतंत्र हनन के मुद्दे पर कांग्रेस को आइना दिखाएंगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम की जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि पत्रकार वार्ता के क्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय से करेंगे। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा, हल्द्वानी में सांसद श्री अजय भट्ट, रुड़की में राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल चमोली में विधायक श्री अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग में विधायक श्री भरत चौधरी, उत्तरकाशी में पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल देहरादून में ग्रामीण श्री विनोद सुयाल, ऋषिकेश में श्री विपिन कैंथोला, हरिद्वार में श्री मथुरा दत्त जोशी, टिहरी में श्री नवीन ठाकुर, उत्तरकाशी में श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, कोटद्वार में श्री हेमंत द्विवेदी, पौड़ी (श्रीनगर) में श्रीमती मधु भट्ट, बागेश्वर में दायित्वधारी श्री शिव सिंह बिष्ट में चंपावत श्री विकास शर्मा,  काशीपुर में डॉक्टर देवेंद्र भसीन, रुद्रपुर में श्री बलराज पासी मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!