
8
views
views
बॉलीवुड
-बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का काशीपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शट्टी का काशीपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ बता दे कि काशीपुर के प्रसिद्ध डेवलपर, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, ने ABD कार्निवल का आयोजन उनके प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम, रामनगर रोड पर किया।जिसमें उनके प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम के पहले चरण के बायर्स को विला की चाबियां बॉलीवुड सुपर स्टार सुनील शेट्टी नए घर के मालिकों को व्यक्तिगत रूप से चाबियाँ सौंपी।
आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपर स्टार सुनील शेट्टी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, साथ ही प्रसिद्ध हिमालयी रूट्स बैंड की लाइव परफॉर्मेंस बॉलीवुड डांस दूप की परफॉर्मेंस, बॉलीवुड फीमेल सिंगर की म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्निवल में बड़े व बच्चों दोनों के लिए खेल और विभिन्न मनोरंजन के साथ सभी ने खूब आनंद लिया

Comments
0 comment