एस0एस0पी0 देहरादून के सख्त रूख का असर, अवैध खनन व ओवर लोडिंग किसी भी दशा में नही किया जायेगा बर्दाशत,
एस0एस0पी0 देहरादून  के सख्त रूख का असर, अवैध खनन व ओवर लोडिंग किसी भी दशा में नही किया जायेगा बर्दाशत,
अवैध खनन व ओवर लोडिंग

एस0एस0पी0 देहरादून के सख्त रूख का असर, अवैध खनन व ओवर लोडिंग किसी भी दशा में नही किया जायेगा बर्दाशत,




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर अवैध खनन/ओवर लोडिंग/ओवर स्पीड तथा यातायात नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के कडे निर्देश दिये गये।

  उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 30-4-2025 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध खनन/ओवरलोड/ ओवर  स्पीड तथा यातायात नियमों का उंल्लघन कर लापरवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद्व अभियान चलाया गया।  अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों द्वारा अवैध खनन/ ओवर लोडिंग/ओवर स्पीड  कर यातायात नियमो का उल्लघंन करने पर 50 वाहनो(डम्पर/ट्रक/टैक्टर ट्रॉली आदि) को सीज किया गया।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!