एसएसपी दून के निर्देश पर केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षा में एक और खुलासा
एसएसपी दून के निर्देश पर केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षा में एक और खुलासा
एसएसपी दून के निर्देश पर केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षा में एक और खुलासा

एसएसपी दून के निर्देश पर केंद्रीय प्रतियोगी परीक्षा में एक और खुलासा

वादी यशवीर पुत्र स्व0 गिरधारी निवासी ग्राम श्रीकोट पो0 पुरोला जिला उत्तरकाशी (वेन्यू कमांडिंग आफीसर) द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 02-12-25 को आईकैट सोल्यूशन परीक्षा केन्द्र सहारनपुर रोड, पटेलनगर में भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी विवेक पुत्र साधुराम निवासी अचीना चरखी दादरी, हरियाणा, उम्र- 22 वर्ष की परीक्षा कक्ष मे गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर द्वारा उक्त अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक नकल पर्ची बरामद हुई, जो उक्त परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान नकल करने के लिये अपने साथ लाया था। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 661/2025 धारा 318(2), 318(4),61(2) बीएनएस 3/4/10/11 लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधि0 2024 का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त विवेक पुत्र साधुराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उक्त परीक्षा में पास कराने के लिये हरियाणा में शर्मा नाम के एक व्यक्ति से उसकी 04 लाख रू0 में बात हुई थी तथा उसके द्वारा परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के पास 03 व्यक्तियों की पहचान बताते हुए अभियुक्त को उनसे मिलने के लिये कहा गया था। परीक्षा से पूर्व उक्त व्यक्तियों से मुलाकात के दौरान उनके द्वारा अभियुक्त के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करते हुए उक्त एप के माध्यम से परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर उसे एक पर्ची पर लिख कर दिये थे, जिसे वह अपने जैकेट के आस्तीन में छिपाकर अन्दर ले गया था, परन्तु परीक्षा कक्ष में हुई चैकिंग के दौरान पकडा गया। 

अभियुक्त से पूछताछ में उक्त प्रकरण में किसी संगठित गैंग का सम्मिलित होना तथा नकल के लिये प्राइवेट मैसेन्जर एप का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया है। प्रकरण से जुडे सभी पहलुओं तथा अभियुक्त से जुडे सभी लिंको पर पुलिस द्वारा गहनता से विवेचना की जा रही है। 

Comments

http://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!