एशियन स्कूल ने जीता 8वीं सेलाकुई क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
एशियन स्कूल ने जीता 8वीं सेलाकुई क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
एशियन स्कूल ने जीता 8वीं सेलाकुई क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

एशियन स्कूल ने जीता 8वीं सेलाकुई क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

एशियनस्कूलनेबुधवारकोजीआरडीवर्ल्डस्कूलको 6 विकेटसेपराजितकर 8वींसेलाकुईअखिलभारतीयअंतरविद्यालयक्रिकेटटूर्नामेंट (अंडर-19 बॉयज) काखिताबजीतलिया।यहटूर्नामेंट 21 से 26 नवंबरतकसेलाकुईइंटरनेशनलस्कूलकेमैदानपरआयोजितकियागयाथा।

फाइनलमुकाबलेमेंटॉसजीतकरपहलेबल्लेबाजीकरनेउतरीजीआरडीवर्ल्डस्कूलकीटीम 19.5 ओवरमें 94 रनपरसिमटगई।जवाबमेंएशियनस्कूलने 16.2 ओवरमें 4 विकेटकेनुकसानपर 95 रनबनाकरमैचजीतलियाऔरचैंपियनबननेकागौरवहासिलकिया।

          छहदिनतकचलीइसप्रतियोगितामेंदेशभरकेविद्यालयोंकीटीमोंनेभागलिया।टूर्नामेंटमेंकुल 2,163 रनबने, 28 छक्केऔर 195 चौकेलगे।गेंदबाजोंने 167 विकेटहासिलकिएऔर 14 मेडनओवरफेंके।टूर्नामेंटकेदौरान 6 खिलाड़ियोंनेअर्धशतकजड़े।

=# पुरस्कारविजेता

प्रधानाचार्यडॉ. दिलीपकुमारपांडाकीउपस्थितिमेंआयोजितपुरस्कारवितरणसमारोहमेंनिम्नलिखितखिलाड़ियोंकोसम्मानितकियागया:

सर्वश्रेष्ठगेंदबाजआयानवीरभाटिया (कसिगास्कूल, देहरादून) - 15 विकेट

सर्वश्रेष्ठबल्लेबाज:  तुष्यतशर्मा (सेलाकुईइंटरनेशनलस्कूल) - 128 रन

सर्वश्रेष्ठऑलराउंडर:  कयानदत्ता (सेलाकुईइंटरनेशनलस्कूल) - 102 रनऔर 3 विकेट

सर्वश्रेष्ठविकेटकीपर: वर्णितसिंह (एशियनस्कूल)

फेयरप्लेपुरस्कार: कसिगास्कूल

मैनऑफमैच (फाइनल):  अंगदभारद्वाज (एशियनस्कूल) - 4 ओवर, 15 रन, 3 विकेट

जीआरडीवर्ल्डस्कूलकोउपविजेताकीट्रॉफीप्रदानकीगई।डॉ. पांडानेअंपायरों, कोचोंऔरशिक्षकोंकोभीस्मृतिचिन्हदेकरसम्मानितकिया। सेलाकुईइंटरनेशनलस्कूलकेक्रिकेटकप्ताननेअपनीटीमकीओरसेभागीदारीप्रमाणपत्रप्राप्तकिया।

यहटूर्नामेंटयुवाक्रिकेटरोंकोराष्ट्रीयमंचपरअपनीप्रतिभादिखानेकाअवसरप्रदानकरताहै।

 

द एशियन स्कूल - बॉलिंग

अंगद भारद्वाज - 3 विकेट

आरव त्यागी - 2 विकेट

रुद्र प्रताप सिंह - 2 विकेट

 

द एशियन स्कूल - बैटिंग

हर्षित मेहता - 50 रन 45 बॉल

रुद्र प्रताप सिंह - 17 रन 25 बॉल

 

जीआरडी वर्ल्ड स्कूल - बॉलिंग

शुभम तिवारी - 2 विकेट

सौरव सुमन कुमार नाथ तिवारी - 1 विकेट

 

Comments

http://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!