जोमैटो शेयर टूटने पर अशनीर ग्रोवर ने लिए मजे, कहा- स्टॉक 450 रुपये के होते अगर ये डील हो जाती
जोमैटो शेयर टूटने पर अशनीर ग्रोवर ने लिए मजे, कहा- स्टॉक 450 रुपये के होते अगर ये डील हो जाती
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर आज 11 फीसदी से ज्यादा टूट गए और इंट्रा-डे ट्रेड में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर हैं।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर आज 11 फीसदी से ज्यादा टूट गए और इंट्रा-डे ट्रेड में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर टूटकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 44 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस पर BharatPe के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ने ट्विटर पर कहा मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर Zomato का Blinkit के बजाय Swiggy में विलय हो जाता, तो शेयर बढ़कर ₹450 हो जाते।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!