एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बेच दिए 936 मिलियन डाॅलर के बिटकाॅइन, DogeCoin पर भी लिया बड़ा फैसला
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बेच दिए 936 मिलियन डाॅलर के बिटकाॅइन, DogeCoin पर भी लिया बड़ा फैसला
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने शेयर होल्डर्स को दी जानकारी में बताया, 'हमने लगभग 75% बिटकाॅइन होल्डिंग को फ्लैट करेंसी में बदला है।' इसी साल अप्रैल में भी कंपनी ने 10% अपनी हिस्सेदारी को बेचा था।

ट्विटर (Twitter) से डील कैंसिल करने को लेकर इस समय चर्चा बटोर रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ा फैसला किया है। उनकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla Car) ने बिटकाॅइन की अपनी होल्डिंग को कम कर दिया है। टेस्ला की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी कुल बिटकाॅइन होल्डिंग का 75% हिस्सा बेच दिया है।

 

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने शेयर होल्डर्स को दी जानकारी में बताया, 'हमने लगभग 75% बिटकाॅइन होल्डिंग को फ्लैट करेंसी में बदला है।' कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार 936 मिलियन डाॅलर को कैश में कन्वर्ट किया गया है। बता दें, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ने 2021 में दी जानकारी में बताया था कि उसने 1.5 अरब डाॅलर का निवेश BitCoin में किया है। जिसमें से इसी साल अप्रैल में कंपनी 10% अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया था।

 

कोविड-19 की वजह टेस्ला मौजूदा समय में कैश लिक्विडिटी की समस्या से जूझ रही है। यही वजह है कि एलन मस्क की कंपनी बिटकाॅइन में अपनी हिस्सेदारी कम करने का फैसला किया है। हालांकि, एलन मस्क की कंपनी ने DogeCoin में अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं किया है। बता दें, मई 2021 में टेस्ला BitCoin से भुगतान ले रहा था। लेकिन यह प्रक्रिया दो महीने भी नहीं चल पाई।

 

पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकाॅइन की कीमतों 2.3% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि Ethereum इस दौरान 3.2% नीचे लुढ़क गया। CoinGecko के अनुसार आज एक बिटकाॅइन की 22,861.78 डाॅलर है। वहीं, ईथर आज 1497.11 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा है। DogeCoin की निवेशकों को भी आज झटका लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कीमतों में 2.2% गिरावट आई है।

 

बिज़नेस से जुडी और जानकारी 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!