शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स हरा और निफ्टी लाल निशान पर खुला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स हरा और निफ्टी लाल निशान पर खुला
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 55369 पर था। वहीं 28 अंक नीचे 16492 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी,इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, हिन्डाल्को और सिप्ला जैसे स्टॉक थे।

घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से रैली देखने को मिल रही है। गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही।सेंसेक्स महज 5 अंक ऊपर 55391 के स्तर पर खुला तो निफ्टी 2 अंक ऊपर 16523 के स्तर पर।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 55369 पर था। वहीं 28 अंक नीचे 16492 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी,इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, हिन्डाल्को और सिप्ला जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ और एशियन पेंट्स के शेयर।

 

बुधवार का हाल: रिलायंस की अगुवाई में सेंसेक्स-निफ्टी का फर्राटा

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स करीब 630 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 16,500 अंक के ऊपर पहुंच गया। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और ऊर्जा शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में खरीदारी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से भी धारणा मजबूत हुई।

सरकार के पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर अप्रत्याशित लाभ कर घटाये जाने से तेल खोज और उत्पादन तथा रिफाइनरियों से संबंधित शेयरों में अच्छी मांग रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.47 प्रतिशत और ओएनजीसी का चार प्रतिशत चढ़ गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत उछलकर 55,397.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 862.64 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर बंद हुआ।

 

बिज़नेस से जुडी और जानकारी 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!