
views
स्वच्छ देहरादून, सुंदर देहरादून – यही हमारा संकल्प
नगर निगम देहरादून द्वारा आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे एक भव्य और व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान लाडपुर चौक से प्रारम्भ होकर 6 नंबर पुलिया तक आयोजित किया गया, जिसमें मार्ग के दोनों ओर तथा समीपवर्ती वन क्षेत्रों की सफाई की गई।
इस अवसर पर माननीय महापौर श्री सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल (आईएएस) ने अभियान का शुभारम्भ किया और स्वयं भी सफाई कार्य में सहभागिता कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक सतत आदत और जिम्मेदारी है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए।
यह स्वच्छता अभियान भारत सरकार के "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना के साथ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।
अभियान में वार्ड पार्षद श्री दिनेश केमवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक, वेस्ट वारियर्स टीम, पी.एम.सी. टीम, एस.बी.एम. टीम, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्वयंसेवक, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक अपशिष्ट, पत्तों और अन्य ठोस कचरे को एकत्र किया। सफाई कार्य केवल सड़क तक सीमित न रहकर समीपवर्ती वन क्षेत्र में भी किया गया, जहाँ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक अपशिष्ट हटाया गया।
इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप लगभग 5 टन कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसे उचित निस्तारण हेतु शिशंबड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा गया। यह उपलब्धि न केवल सफाई कर्मियों की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सामूहिक प्रयास से बड़े पैमाने पर बदलाव लाया जा सकता है।
नगर निगम देहरादून नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, खुले में कचरा न फैलाएँ, कचरे का पृथक्करण करें और नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग दें।

Comments
0 comment