
views
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इस मोपा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। एयरपोर्ट को तैयार होने में छह साल का समय लगा। गोवा का एकमात्र एयरपोर्ट डाबोलिम में है। अब इस राज्य को मोपा एयरपोर्ट के रूप में दूसरा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। गोवा को मिलने जा रहे इस एयरपोर्ट के बाद क्षमता 13 मिलियन यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी। अभी तक डाबोलिम एयरेपार्ट की क्षमता 8.5 एमपीपीए ही है। मोपा एयरपोर्ट के बाद दोनों एयरपोर्ट को मिलाकर यह 13 एमपीपीए हो जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि गोवा का एकमात्र डाबोलिम हवाई अड्डे पर 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित होती हैं। मोपा हवाईअड्डे के बाद यह संख्या 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, देश में अब ऑपरेशनल हवाईअड्डों की संख्या बढ़कर 140 हो जाएगी। 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के से ऑपरेशनल हवाईअड्डों की संख्या 74 से लगभग दोगुनी होकर 140 से अधिक हो गई है। आने वाले पांच सालो में 220 हवाईअड्डों को विकसित करने और चालू करने की योजना है।
Comments
0 comment