Sensex Opening Bell: रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले से पहले सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 16800 के नीचे

444
views
views
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में लगभग 170 अंकों की गिरावट दिखी है। वहीं निफ्टी भी लगभग 40 अंक टूटकर 16800 के लेवल पर पहुंच गया है।
रेपो रेट पर रिजर्व बैंक की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में लगभग 170 अंकों की गिरावट दिखी है। वहीं निफ्टी भी लगभग 40 अंक टूटकर 16800 के लेवल पर पहुंच गया है। शुक्रवार को वोड-आइडिया के शेयराें में तीन प्रतिशत की तेजी दिख रही है जबकि डिश टीवी के शेयर दो प्रतिशत तक कमजोर हुए हैं। नैस्डेक 2.84% तो एसएंडपी 500 2.11% गिरा। एशियाई बाजारों में भी कमजोर शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 16,700 के पास खुला। निक्केई भी लाल निशान में हैं।
Comments
0 comment