सोना 113 रुपये मजबूत हुआ, चांदी में 428 रुपये की उछाल
सोना 113 रुपये मजबूत हुआ, चांदी में 428 रुपये की उछाल
सोमवार (पांच सितंबर 2022) को सोना 113 रुपये मजबूत होकर 50,985 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका। सोमवार को चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखी और यह 428 रुपये की मजबूती के साथ 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना 113 रुपये मजबूत होकर 50,985 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है। इससे पिछले करोबारी सेशन में पीली धातु 50,872 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार कर रही थी। वहीं दूसरी ओर, सोमवार को चांदी की कीमतों में भी उछाल दिखी और यह 428 रुपये की मजबूती के साथ 53,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों धातु सपाट ढंग से कारोबार करते दिखे। यहां सोना 1,711 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के भाव पर करोबार कर कर रही थी।   

 

एचडीएफएसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कॉमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड प्राइस में हल्की गिरावट दिखी। यहां सोना शुक्रवार की रिकवरी के बावजूद डॉलर की मजबूती के कारण दबाव में दिखा। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!