IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में किया कमाल, इमरान खान और कपिल देव से निकले आगे
IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में किया कमाल, इमरान खान और कपिल देव से निकले आगे
रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। ख्वाजा का शानदार कैच केएल राहुल ने लिया। जडेजा का टेस्ट में यह 250वां विकेट है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मैच के पहले दिन शुक्रवार (17 फरवरी) को जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। ख्वाजा का शानदार कैच केएल राहुल ने लिया। जडेजा का टेस्ट में यह 250वां विकेट है।

जडेजा ने अपने 62वें टेस्ट में 250 विकेट पूरे किए। वह बल्लेबाजी में 2500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने के साथ-साथ 2500 से ज्यादा रन बनाने एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को पीछे छोड़ दिया। 

 

इमरान खान और कपिल देव का ऐसा है रिकॉर्ड

जडेजा ने 2500 रन बनाने के साथ-साथ 250 विकेट 62 टेस्ट में ले लिए। इमरान खान को इसके लिए 64 टेस्ट खेलने पड़ गए थे। वहीं, कपिल देव ने 65 टेस्ट खेले थे। इस मामले में पहले स्थान पर इंग्लैंड महान ऑलराउंडर इयान बॉथम हैं। बॉथम ने 55 टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। उन्होंने 102 टेस्ट में 5200 रन बनाने के साथ-साथ 383 विकेट भी लिए थे।

 

जडेजा ने छह महीने बाद की वापसी

इमरान खान ने 88 टेस्ट में 3807 रन बनाए थे और 362 विकेट लिए थे। वहीं, कपिल देव ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाने के साथ-साथ 434 विकेट भी लिए थे। जडेजा की बात करें तो उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में करीब छह महीने बाद वापसी की है। वह चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। जडेजा ने नागपुर टेस्ट में शानदार वापसी की थी और मैन ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने टेस्ट में कुल सात विकेट लेने के अलावा 70 रन भी बनाए थे।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!