TNPL: मुरली विजय की तूफानी पारी, 66 गेंदों पर बना डाले 121 रन, सिर्फ चौके-छक्के से बटोरे 100 रन
TNPL: मुरली विजय की तूफानी पारी, 66 गेंदों पर बना डाले 121 रन, सिर्फ चौके-छक्के से बटोरे 100 रन
भारतीय ओपनर मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल/TNPL) में कहर बरपाया है। उन्होंने टीएनपीएल के 19वें मैच में 66 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली। सिर्फ चौके-छक्के से ही मुरली ने 100 रन बटोर लिए

भारतीय ओपनर मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल/TNPL) में कहर बरपाया है। उन्होंने टीएनपीएल के 19वें मैच में 66 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली। सिर्फ चौके-छक्के से ही मुरली ने 100 रन बटोर लिए। मुरली ने अपनी पारी में 12 छक्के और सात चौके लगाए। इस पारी से मुरली ने फैन्स का दिल जीत लिया। यह पारी मुरली ने नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ खेलते हुए रूबी वॉरियर्स के लिए लगाई।

नेल्लई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाए। जवाब में रूबी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बना सकी। इसमें अकेले मुरली विजय ने 66 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली। नेल्लई के सामने रूबी को 66 रन से हार का सामना करना पड़ा।

नेल्लई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय यादव के शतक की बदौलत 236 रन बनाए। संजय ने 55 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और नौ छक्के लगाए। इसके अलावा बाबा अपराजित ने भी 48 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली। अपराजित ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।

वहीं, रूबी वॉरियर्स की ओर से विजय के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। टीम के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, आदित्य गणेश ने 13 रन और श्रवण कुमार ने 10 रन की पारी खेली। मुरली वजय ने 57 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया था। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!