सवालों के घेरे में रितेश-जेनेलिया, भूमि आवंटन से जुड़ा है मामला
सवालों के घेरे में रितेश-जेनेलिया, भूमि आवंटन से जुड़ा है मामला
भाजपा नेता का आरोप है कि लातूर में 16 अन्य कंपनियां पिछले दो साल से भूमि आवंटन के इंतजार में हैं तो वहीं अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख की कंपनी को स्थापित होने के कुछ ही दिन बाद जमीन का आवंटन कर दिया गया।

अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र के लातूर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में खेती के लिए 2.55 लाख वर्ग मीटर के भूखंड के आवंटन को लेकर विवादों में आ गए हैं। ये जमीन उनकी कंपनी देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के गठन के तीन हफ्ते के अंदर साथ ही आवंटन के लिए एक आवेदन किए जाने के मात्र दस दिनों के अंदर ही दे दी गई थी। जिसको लेकर भाजपा नेता प्रदीप मोरे का आरोप है कि ये सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है।

 

ये है मामला

दरअसल, प्रदीप मोरे का आरोप है कि लातूर में 16 अन्य कंपनियां पिछले दो साल से भूमि आवंटन के इंतजार में हैं तो वहीं अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा देशमुख की कंपनी देश एग्रो जो कि 2021 स्थापित की गई और उसके कुछ ही दिन बाद कंपनी को जमीन का आवंटन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ये सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है। सिर्फ इतना ही नहीं लातूर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अक्टूबर 2021 और जुलाई 2022 में कंपनी को दिए गए 116 करोड़ रुपये के लोन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

 

कब हुआ था आवंटन

बता दें कि रितेश और जेनेलिया इस कंपनी में बराबर के हकदार हैं। रितेश महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे और कांग्रेस नेता अमित देशमुख के भाई हैं, जो कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे। इनके कार्यकाल के दौरान ही जमीनों का आवंटन हुआ था। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!