
65
views
views
जलभराव का मौका मुआयना,
मेयर,नगर आयुक्त व सफाई निरीक्षक ने किया झंडाचौक पर होने वाले जलभराव का मौका मुआयना,जल्द होगा समस्या का समाधान
कोटद्वार नगर निगम के झंडाचौक पर रोज सुबह शाम नाली चॉक हो जाना बड़ी समस्या बनी हुई है।नाली में कूड़ा पड़ा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है।इसी समस्या के समाधान के लिए मेयर,नगर आयुक्त व सफाई निरीक्षक ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और एन एच से भी बात की।आप तस्वीरों में देख सकते हैं नाली में कूड़ा होना ही समस्या का कारण है।वही स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि टाटा की तरफ से यह कचरा आता है।जिसके चलते समस्या का सामना करना पड़ रहा है।वही नगर आयुक्त का कहना है व्यापारियों को बार बार कूड़ा कूड़े ली गाड़ी में डालने की अपील की जाती है।उसके बावजूद भी कुछ व्यापारी कचरा गाड़ी में नही डालते हैं।ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चलानी कार्यवाही की जाएगी।

Comments
0 comment