कावंड यात्रा के सकुशल संपादन हेतु दून पुलिस कप्तान खुद उतरे मैदान में,
कावंड यात्रा के सकुशल संपादन हेतु दून पुलिस कप्तान खुद उतरे मैदान में,
कावंड यात्रा के सकुशल संपादन हेतु दून पुलिस कप्तान खुद उतरे मैदान में,

कावंड यात्रा के सकुशल संपादन हेतु दून पुलिस कप्तान खुद उतरे मैदान में,



वर्तमान में चल रहे कावंड मेले के दृष्टिगत आज दिनांक: 19-07-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रिस्पना पुल से लेकर आई0एस0बी0टी0 तक का क्षेत्र भ्रमण कर कावंड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया गया। आई0एस0बी0टी0 क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसएसपी दून द्वारा ड्यूटीरत कर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये कि ड्यूटीरत पुलिस बल यह दृढतापूर्वक सुनिश्चित कर कि कांवडियों के वाहनों को पूर्व निर्धारित किये गये रूटों से ही उनका संचालन किया जाये। साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय ग्राउण्ड जीरों पर मौजूद रहते हुए कावड यात्रा में आने वाले वाहनों में लगे लगे डी0जे0 की ध्वनि मानको के अनुरूप रखने तथा निर्धारित से अधिक ऊंचाई वाले डी0जे0 हटवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!