बुजुर्गों द्वारा सम्मान दून पुलिस की कार्यशैली का परिणाम
बुजुर्गों द्वारा सम्मान दून पुलिस की कार्यशैली का परिणाम
बुजुर्गों द्वारा सम्मान दून पुलिस की कार्यशैली का परिणाम

बुजुर्गों द्वारा सम्मान दून पुलिस की कार्यशैली का परिणाम



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में निवास कर रहे बुजुर्ग व्यक्तियों तथा अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजंस से समय समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं के हर संभव निराकरण एव उनकी यथासंभव सहायता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र में निवास कर रहे हैं सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशालक्षेम पूछते हुए उनकी हर संभव सहायता हेतु प्रयास किया जा रहा है एवं उनकी सुरक्षा के प्रति उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया जा रहा है।
   दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य में थाना बसंत विहार क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजनों द्वारा आज दिनाँक : 10-12-25 को थाना बसंत विहार परिसर में एकत्रित होकर दून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए दून पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट एवं प्रसन्न होकर दून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे सम्मनित किया गया। इस दौरान थाने पर उपस्थित पुलिस टीम को सभी सीनियर सिटीजनों द्वारा अपना आशीर्वाद देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य  एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस दौरान पुलिस टीम सभी बुजुर्गों की सुरक्षा एवं सेवा दून पुलिस की प्राथमिकता के संकल्प को दोहराते हुए विश्वास दिलाया कि दून पुलिस उनके सुख-दुःख में सदैव साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, आवश्यकता या समस्या होने पर उन्हें त्वरित सहायता देने के लिए पूरी तरह तत्पर है।

Comments

http://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!