नशा तस्करों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस
नशा तस्करों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस
नशा तस्करों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस

नशा तस्करों के विरूद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस



मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

    उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 10-12-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पौंधा नदी की तरफ पीठ वाले कच्चे रास्ते पर सहसपुर के पास से एक संदिग्ध स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफई-9835 को रोेेककर चैक करते हुए स्कूटी सवार अभियुक्त इनाम अली को 07.88 ग्राम अवैध हेरोइन परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया। 

विवरण पूछताछ:-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो सहसपुर का निवासी है तथा अपने खर्चों की पूर्ति तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसके द्वारा उक्त स्मैक को ढकरानी, विकासनगर के रहने वाले एक सद्दाम नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था, जिसे वो स्थानीय नशेडियों को मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था पर इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त का पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। 

Comments

http://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!