views
साईबर अपराधों से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाई जागरूकता पाठशाला,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा साइबर अपराध का शिकार बनने से बचने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से आमजन/छात्र-छात्राओ को अवेयर करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 09.12.2025 को साइबर सैल टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल के नेतृत्व में मसूरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में साइबर क्राइम के सम्बंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीको के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी व सेक्सटोर्शन आदि से बचाव की जानकारी दी गई, साथ ही अपनी निजी जानकारी व बैंक खातों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न देने के संबंध में जागरूक किया गया। आर्थिक अपराध होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने अथवा cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने हेतु अवगत कराया गया। सभी छात्राओं को अपने परिजनों के साथ-साथ अपने आसपास रहने वाले व्यक्तियों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
Comments
0 comment