अमित शाह बोले: ITBP के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं
अमित शाह बोले: ITBP के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं
अमित शाह ने कहा, ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला सुरक्षाबल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते -42 डिग्री तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल और उत्कृष्ट देशभक्ति वाला काम है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ITBP जवानों के रहते उन्हें भारत-चीन सीमा की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। जब हमें मालूम है कि हमारा ITBP का जवान वहां गश्त लगा रहा है, तो किसी की मजाल नहीं है कि भारत की एक इंच जमीन का भी कोई अतिक्रमण कर पाए। दरअसल, अमित शाह बेंगलुरु में ITBP के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाला सुरक्षाबल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते -42 डिग्री तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल और उत्कृष्ट देशभक्ति वाला काम है। लोगों ने ITBP जवानों को 'हिमवीर' उपनाम दिया है जो मुझे लगता है कि पद्म श्री, पद्म विभूषण से बड़ा है।

अमित शाह ने आगे कहा, भारत की विकास यात्रा में कानून-व्यवस्था का अच्छा होना अहम है और BPR&D के तत्वाधान में इसका रिसर्च बहुत अच्छे तरीके से हो ऐसे कुछ बदलाव हमने तीन साल में किए हैं, जो अब अपने परिणाम भी देने लगे हैं। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!