Bitcoin में आई गिरावट, Ether को हुआ फायदा
Bitcoin में आई गिरावट, Ether को हुआ फायदा
ईथर का कारोबार 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) हो गया है।

बिटकॉइन ने मंगलवार को 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, बिटकॉइन वर्तमान में 21,292 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों पर भी कीमतों में गिरावट देखी है। हालांकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी Etherने नुकसान के मामले में बिटकॉइन को फॉलो नहीं किया. गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।  CoinMarketCap के अनुसार, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है।  

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!