भारत-सर्बिया विदेश कार्यालय परामर्श, व्यापार समेत अन्य द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
भारत-सर्बिया विदेश कार्यालय परामर्श, व्यापार समेत अन्य द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
भारत और सर्बिया के बीच 8वां विदेश कार्यालय परामर्श शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। जी-20 अध्यक्ष के तौर पर भारत की प्राथमिकताओं, और ग्लोबल साउथ के मुद्दे को उठाने को सर्बियाई पक्ष के साथ साझा किया गया।

भारत और सर्बिया के बीच 8वां विदेश कार्यालय परामर्श शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने व्यापार-आर्थिक संबंध, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे हित मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और सर्बिया ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें भारत के पड़ोस में घटनाक्रम, यूक्रेन और संयुक्त राष्ट्र के मुद्द शामिल हैं। जी-20 अध्यक्ष के तौर पर भारत की प्राथमिकताओं, और ग्लोबल साउथ के मुद्दे को उठाने के उसके प्रयास को भी सर्बियाई पक्ष के साथ साझा किया गया।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!