अनिल खन्ना ने कार्यवाहक अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, आईओसी की चेतावनी के बाद लिया फैसला
अनिल खन्ना ने कार्यवाहक अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, आईओसी की चेतावनी के बाद लिया फैसला
आईओसी ने 8 सितंबर को पत्र जारी कर कहा था कि दिसंबर तक आईओए के चुनाव अनिवार्य रूप से कराए जाएं। चुनाव समय पर नहीं होते हैं तो आईओए को निलंबित किया जा सका है।

वरिष्ठ खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अंतरिम या कार्यकारी अध्यक्ष का मान्यता नहीं देने के दो हफ्ते बाद दिया है। आईओसी ने 8 सितंबर को पत्र जारी कर कहा था कि दिसंबर तक आईओए के चुनाव अनिवार्य रूप से कराए जाएं। चुनाव समय पर नहीं होते हैं तो आईओए को निलंबित किया जा सका है।

 

खन्ना ने नरिंदर बत्रा को हटाए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम संभाला था। खन्ना ने इस्तीफा देते हुए कहा, वह आईओसी का सम्मान करते हैं। उन्होंने विश्व की शीर्ष खेल संस्था से पूछा कि देश के कानून और एनओसी (राष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के गठन पर फैसला करने और उसकी व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसके पास होगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!