क्रिप्टोबाजार में तेजी बरकरार, बिटकॉइन 2% जबकि इथेरियम 4% तक उछला
क्रिप्टोबाजार में तेजी बरकरार, बिटकॉइन 2% जबकि इथेरियम 4% तक उछला
शुक्रवार को इथेरियम में चार प्रतिशत जबकि बिटकॉइन में दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है। पोल्काडॉट क्रिप्टोकरेंसी में पांच प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। बीएनबी, अवलांचे और शिबू इनू क्रिप्टो में हल्की गिरावट दिखी।

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का बाजार बीते 24 घंटों के दौरान वोल्यूम बढ़ने के कारण अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहा है। मंगलवार को बिटकाॅइन (Bitcoin) 24000 अमेरिकी डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन में दिख रही तेजी यह साबित कर रही है कि लोग अब भी जोखिम के बावजूद क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं। 

बता दें कि क्रिप्टो बाजार में बीते चार दिनों से क्रिप्टो बाजार में उछाल देखी गई है। बाजार में दिख रही यह तेजी इस बात का प्रमाण है कि क्रिप्टो के निवेशक यह मान कर चल रहे हैं कि जल्द ही बाजार में जारी मंदी की अटकलों पर विराम लग जाएगा और महंगाई नियंत्रण में रहेगी।

 

शुक्रवार को इथेरियम में चार प्रतिशत जबकि बिटकॉइन में दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है। पोल्काडॉट क्रिप्टोकरेंसी में पांच प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। बीएनबी, अवलांचे और शिबू इनू क्रिप्टो में हल्की गिरावट दिखी। 

क्रिप्टोकरेंसी बाजार का कुल मार्केट कैप बीते 24 घंटों के दौरान 2% से बढ़कर 1.13 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच चुका है। इस दौरान बाजार में कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 80 फीसदी तक बढ़कर 76.14 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया। 

 

भारत के क्रिप्टोबाजार में क्या चल रहा है?

ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने कहा कि उसने भारत के निजी क्रिप्टो एक्सचेंस WazirX के साथ ऑफ चेन फंड ट्रांसफर सेवा को समाप्त कर दिया है। Binance की ओर से यह कार्रवाई भारतीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने WazirX के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले में कार्रवाई के दौरान इस तरह के लेनदेन पर सवाल उठाए थे।

बता दें कि ईडी ने कहा है कि उसने हाल ही में WazirX की कंपनीह Zanmai Labs के एक निदेशक के खिलाफ कर्रवाई कर उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है जिनमें 64.67 करोड़ रुपये जमा हैं।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!