
views
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए डीए (Dearness Allowance) और डीआर (Dearness Relief) में 12 प्रतिशत वृद्धि का एलान किया है। यह वृद्धि एक दिसंबर 2022 से लागू होगी। सरकार के इस एलान के साथ त्रिपुरा के राज्यकर्मियों का डीए अब 8 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है।
मुख्यमंत्री साह ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 1,04,600 स्थायी कर्मचारियों और 80,800 पेंशधारकों को सीधे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके साथ ही पार्ट टाइम कर्मियों को मिलने वाले मानदेय को भी लगभग दोगुना करने का निर्णय लिया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए और डीआर को 12 प्रतिशत बढ़ाने के फैसले से राज्य सरकार पर हर महीने करीब 120 करोड़ रुपये जबकि हर वर्ष 1440 करोड़ रुपये का वित्तीय भार बढ़ेगा।
Comments
0 comment