Uttarakhand Corona Update: छह जिलों में 34 नए संक्रमित मिले, 196 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
Uttarakhand Corona Update: छह जिलों में 34 नए संक्रमित मिले, 196 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। फिलहाल प्रदेश में 196 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.87 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.78 दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश के छह जिलों में 34 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 44 मरीज ठीक हुए हैं। शुक्रवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। फिलहाल प्रदेश में 196 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 207 सक्रिय मरीज थे।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 1187 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 34 मामलों में सबसे ज्यादा 16 मामले नैनीताल में आए हैं। वहीं,  देहरादून में नौ, हरिद्वार में तीन, चमोली में चार, चंपावत और पौड़ी में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 

 

वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी , ऊधमिसंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.87 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.78 दर्ज की गई है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!