6 जून को 'Umeed' पोर्टल होगा लॉन्च !
6 जून को 'Umeed' पोर्टल होगा  लॉन्च !
6 जून को 'Umeed' पोर्टल होगा लॉन्च !

6 जून को 'Umeed' पोर्टल होगा लॉन्च !

 

केंद्र सरकार 6 जून को 'Umeed' पोर्टल लॉन्च करेगी, जिससे देशभर की वक्फ संपत्तियों का सेंट्रलाइज्ड पंजीकरण होगा. यह कदम बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता और समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिसको लेकर उत्तराखंड वर्कशाॅ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शादाब शम्स ने जानकारी दी । उन्होंने कहा कि नए  वक्फ अमेंडमेंट एक्ट में एक कदम और आगे बढ़ते हुए 6 जून  को देश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरन रिजीजू पोर्टल का उद्घाटन करने जा रहे हैं जिसमें वक्फ की  सारी संपत्तियों को ऑनलाइन किया जाएगा , अब सारे रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होंगे ओर 6 तारीख के बाद उत्तराखंड में जितने भी वक्फ से संबंधित मस्जिद , मदरसा ,कब्रिस्तान , ईदगाह जो जो संपत्तियां है इन्हें ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल ऑन हो जाएगा ।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!