आपरेशन कालनेमि" के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक
आपरेशन कालनेमि" के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक
आपरेशन कालनेमि" के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक

आपरेशन कालनेमि" के तहत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक



मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों पर ढोंगी बाबाओं की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे "आपरेशन कालनेमि" के तहत दिनांक - 11/07/2025 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा साधु-संतो के भेष में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में उसके बांग्लादेशी नागरिक होने तथा अवैध रूप से भारत में रहने की जानकारी प्राप्त हुई थी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

अभियुक्त के पास से पुलिस को उसके बाग्लादेशी नागरिक होने सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ था, पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में विदेश मंत्रालय के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से सम्पर्क कर अभियुक्त रूकन रकम के बांग्लादेशी नागरिक होने सम्बन्धी दस्तावेज प्राप्त किये गये हैं, जिसमें अभियुक्त के जिला तंगेल के होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया जायेगा।

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!