views
अभियान के प्रथम तीन दिनों में चार पहिया और दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर समझाने एवं गांधीगीरी के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून के निर्देशन में देहरादून प्रवर्तन टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को जन–आंदोलन का रूप देने हेतु निरंतर प्रभावी एवं प्रेरणादायी अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के प्रथम तीन दिनों में चार पहिया और दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर समझाने एवं गांधीगीरी के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 08-01-2026 को बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 140 चालान किए गए । नियम उल्लंघन पर न केवल चालान किया गया, बल्कि सड़क पर ही सड़क सुरक्षा गेंदा फूल का पौधा भेंट कर उन्हें सुरक्षित चालन एवं सड़क सुरक्षा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
यह विशेष अभियान आई.आई.पी., सहस्त्रधारा रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया। वाहन चालकों को यह संदेश दिया गया कि जिस प्रकार गेंदा फूल के पौधे को सुरक्षित वातावरण में पुष्पित-पल्लवित करने हेतु निरंतर देखभाल आवश्यक है, उसी प्रकार सुरक्षित वाहन चालन के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है।
इस अवसर पर एआरटीओ श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि
“सीट बेल्ट केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षक सुरक्षा कवच है। सड़क सुरक्षा तभी संभव है जब हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी माने।”
आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने अपने संदेश में कहा कि
“प्रवर्तन के साथ-साथ जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। हमारा उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है।”
इस अभियान को पूरी दृढ़ता एवं संवेदनशीलता के साथ संचालित किया गया, जिसमें परिवहन कर अधिकारी श्री एम.डी. पपनोई, श्रीमती श्वेता रौथान, श्रीमती अनुराधा पंत, प्रवर्तन टीम, टीएसआई अरविंद सिंह, टीएसआई कुशल एवं उनकी टीम, टीएआई नवीन, टीएआई प्रमोद, परिवहन आरक्षी श्रवण, आकाश, अमित, मनमोहन, लक्ष्मी, प्रवर्तन चालक सुशील, धर्म सिंह, पीआरडी कुलदीप, एच.जी. रवि एवं एच.जी. विजेंद्र की सक्रिय सहभागिता रही।
परिवहन विभाग, देहरादून की ओर से आम जनमानस से अपील की जाती है कि सीट बेल्ट, हेलमेट, गति सीमा, मोबाइल फोन का उपयोग न करना जैसे नियमों का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों के जीवन की भी रक्षा करें।
सड़क सुरक्षा – आपकी जिम्मेदारी, हमारा संकल्प।
Comments
0 comment