अवैध खनन पर चला दून पुलिस का डंडा
अवैध खनन पर चला दून पुलिस का डंडा
अवैध खनन पर चला दून पुलिस का डंडा

अवैध खनन पर चला दून पुलिस का डंडा


    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध खनन/ओवर लोडिंग/ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।  

  उक्त निर्देशो के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड/ ओवर स्पीड/ ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालो के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

    इसी क्रम में दिनांक: 10/09/2025 को विकासनगर पुलिस को डाकपत्थर बाडवाला क्षेत्र में नदी किनारे चोरी-छिपे अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर पुलिस व खनन टीम तत्काल मौके पर पहुँची।  मौके पर पुलिस तथा खनन टीम को देखकर अवैध खनन में लिप्त वाहन चालक अपने वाहनों (ट्रेक्ट ट्रॉली) को लेकर नदी के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस व खनन टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया। मौके पर मौजूद सभी 06 ट्रैक्टर ट्राली वाहनों को सीज किया गया,  जिनके विरुद्ध एम०वी० एक्ट व खनन अधि0 में कार्यवाही की जा रही है। 

Comments

https://anantsamachar.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!