
views
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार को जबरन रोक कर लाठी डंडों से प्रहार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है।
मामला किच्छा के दरऊ रोड का है, जहां एक दर्जन से अधिक बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार को जबरन रोक कर लाठी डंडों से प्रहार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के बहेड़ी निवासी नफीस अहमद अपनी स्कॉर्पियो कार से किच्छा से अपने घर वापस जा रहा था, तभी लाठी-डंडों से लेस एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने स्कॉर्पियो के आगे अपनी कार लगाकर उसकी स्कॉर्पियो जबरन रोक ली और ताबड़तोड़ स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ने शुरु कर दिए।
पीड़ित नफीस अहमद के मुताबिक बदमाशों द्वारा उनकी कार को क्षतिग्रस्त करने साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें और उनके एक साथी को चोटें भी आई हैं। पीड़ित ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी ने कहा है मामला उनके संज्ञान में आया है। क्षेत्र में किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

Comments
0 comment